डोंगरगांव नगर पंचायत छेत्र के सड़क बन चुके है गोठांन, कांग्रेस का रोका छेका अभियान फेल- टिलेन्द्र देवांगन


डोंगरगांव भाजयुमो कोषाध्यक्ष टिलेंद्र देवांगन ने नगर पंचायत के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। टिलेंद्र देवांगन ने कहा कि नगर पंचायत छेत्र की सड़के गौठानो में तब्दील हो चुकी है , आवारा मवेशियों तथा उनके मालिको पर कार्यवाही नही दिखायी दे रही है, सड़को पर आय दिन दुर्घटना होने आम बात हो गयी है , यह व्यवस्था अगर जल्द ही नहीं सुलझती तो भाजयुमो के बैनर तले नगर पंचायत में आवारा मवेशियों को लेजाकर प्रदर्शन किया जाएगा


💥देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट💥