राजनांदगांव शहर में “जबर हरेली रैली” का अयोजन किया जा रहा है।

राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ी भाषा व संस्कृति के संरक्षण व उत्थान के लिए लगातार 9 वर्षो से निरंतर कार्य करने वाला एक गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार, खेती किसानी के नए वर्ष “हरेली” के अवसर पर 31 जुलाई दिन रविवार को राजनांदगांव शहर में “जबर हरेली रैली” का अयोजन किया जा रहा है। रैली दोपहर 12 बजे पुराना बैला पसरा (गुरुद्वारा चौक) से प्रारंभ होकर मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, हलवाई लाइन होते हुए पुराना गंज चौक पहुंचेगी। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने बताया कि हरेली रैली में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक पंथी नृत्य, गढ़वा बाजा, रेला पाटा, कर्मा ददरिया, सुआ नृत्य, गेड़ी, गाड़ा बैला व छत्तीसगढ़ महतारी रथ के साथ धूम धाम से रैली निकाली जाएगी। रैली के समापन पर प्रसादी के रुप में खिचड़ी की व्यवस्था छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा की गई है। इस अवसर पर शहर व जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ से सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के लोग रैली में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना राजनांदगांव की ओर से लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जबर हरेली रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया जा रहा है।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**




