सरायपाली अधिकारी – कर्मचारी संघ चौथे दिन भी एकजुटता के साथ हड़ताल पर डटे

सरायपाली छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश व्यापी आवाहन पर कलम बंद-मसाल उठा आंदोलन के तहत विकासखंड सरायपाली के सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी धरना स्थल पर जमकर डटे रहे। दिनभर सरकार की हठधर्मिता और अड़ियल नीति से रुष्ट होकर भूपेश सरकार की हाय-हाय के नारे लगाते हुए कोसते रहे। हड़ताल में चौथे दिवस रजिस्टार ऑफिस के सामने फेडरेशन के (संयोजक) चंद्रहास पात्र (अध्यक्ष) किशोर रथ, भोजराज पटेल, अनिल पटेल, नेहरूलाल चौधरी, भोलानाथ नायक एवं विभिन्न संगठनों संगठनों के अध्यक्षों के नेतृत्व में केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आंदोलन को जारी रखा और सरकार के विरुद्ध आप के गोले बरसाते रहे। वक्ताओं ने कहा कि हम हड़ताल करना नहीं चाहते पर सरकार की दोगली और भ्रष्ट नीति के कारण 80 संगठनों का फेडरेशन ने आंदोलन का शंखनाद किया। शासन द्वारा पूर्व नियोजित हरेली प्रतियोगिता स्कूल बंद होने के कारण धरी की धरी रह गई। गोठानों में भी हरेली का रंग फीका रहा। झमाझम बरसात में भी दहाड़ते रहे। वक्ता (अध्यक्ष) किशोर रथ, (स्वास्थ्य विभाग) सुरेश पटेल, (तहसीलदार) ममता ठाकुर, संजीदा खान, रोशन भाई, डिंगर दास वैष्णव, विजय कुमार, प्रधान अजय आर्य, मंगला यादव (बजरंगबली भजन से समा बांधा), प्रकाश मांझी (बीईओ), पितांबर बाघ, कार्तिक राम पटेल, चंद्र भूषण ठाकुर (कोषालय) संदीप साहू, नन्ही सी बालिका (सेजल नायक), शैलेंद्र नायक पवन यादव, ललित साहू, श्रवण प्रधान, छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। 29 जुलाई को महारैली के लिए सरायपाली से लगभग 500 अधिकारी कर्मचारी जिला महासमुंद में शामिल होंगे। मंच संचालन नेहरूलाल चौधरी ने की राष्ट्रीय गान के साथ चौथे दिन का समापन किया गया।
सभार🙏🙏
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन