राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव का आयोजन ग्राम नागतराई हरनसिंघी में संपन्न होगा (सोन कुमार सिन्हा)


डोंगरगढ़- स्थानीय महावीर तालाब मंदिर परिसर डोंगरगढ़ में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया, श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ की आयोजित इस बैठक में प्रतिष्ठान के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल राम वर्मा प्रांतीय महासचिव श पुरूषोत्तम राजपूत प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश देशमुख जिलाध्यक्ष पोषण शुक्ला , जिला महामंत्री अचल वैष्णव, डोंगरगढ़ इकाई के अध्यक्ष पंडित रामखिलावन दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया।

इस संबंध में प्रतिष्ठान के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल राम वर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रतिवर्ष अलग अलग जिला मे आयोजित किया जाता है,इस वर्ष राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव का आयोजन डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम नागतराई हरनसिंघी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का आयोजन 6एवं 7अगस्त को ग्राम नागतराई हरनसिंघी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया जाएगा, इससे पूर्व 5अगस्त को ग्राम मे संध्याकालीन कलश यात्रा निकाली जाएगी,6अगस्त को प्रातः 9बजे से श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के समस्त पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल के करकमलों से मानस ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा, तत्पश्चात मानस मंगलाचरण स्थानीय मानस मंडली के द्वारा किया जाएगा, प्रथम दिवस मे श्री संगम मानस परिवार शोरीटोला,शारदे बालिका मानस परिवार रंजितपुर कवर्धा, राजहंस मानस परिवार सोनसायटोला,श्री तुलसी मानस मंडली रातापायली,प्रतिभा बालिका मानस मंडली पुर्रामटोला, सीताराम मानस परिवार मुसरा डोंगरगढ़,गौरी महिला मानस मंडली रेंगाकठेरा बालोद की प्रस्तुति होगी।।
इसी क्रम में डोंगरगढ़ इकाई के अध्यक्ष पंडित रामखिलावन दुबे ने बताया कि द्वितीय दिवस की प्रस्तुति मे रामरसिक मानस परिवार अछोली, राम रूचि मानस परिवार डोटोपार,मानस प्रवक्ता श्री लीलार सिन्हा चैनगंज, त्रेता चंद्राकर विनायकपुर, बलराम साहू दुर्ग, श्री पुरूषोत्तम राजपूत बेलमांड, सत्यम शिवम सुंदरम मानस मंडली भरदाकला, श्री रामचरितमानस परिवार चारामा, एवं हरिकृपा मानस मंडली डुंडेरा की प्रस्तुति होगी।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष पोषण शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र यदुजी खेरथा बालोद के द्वारा लिखित पुस्तक श्री हनुमान चालीसा ‘प्रदीपिका’पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।
आज के आयोजित इस बैठक में पंडित मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष, गजेन्द्र हरिहारनो प्रांतीय सचिव, श्रीमती अंजू शर्मा, लक्ष्मण साहू रामलाल चंद्रवंशी, घासीराम वर्मा, राजेन्द्र कुमार साहू, हनी गुप्ता (ट्रस्टी मां बमलेश्वरी मन्दिर समिति) ), हरीश साहू, विरेन्द्र कुमार धुर्वे, कंवल निर्मलकर (सरपंच मुसरा), मदन ठाकुर, अस्टोरिया वर्मा, पंडित राजू शर्मा आदि उपस्थित थे,।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***