युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ का हरेली मिलन महोत्सव व बैठक वृक्ष लगाने के संदेश के साथ संपन्न!


राजनंदगांव- हरेली पर्व के अवसर पर दिन गुरूवार को युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ की बैठक तथा हरेली मिलन महोत्सव का आयोजन रखा गया , जिसमें प्रमुख रूप से नवनियुक्त प्रदेश युवा प्रकोष्ठ संयोजक आनंद साहू जी की उपस्थिति रही.
उक्त बैठक में सभी सदस्यों के बीच सामाजिक विचार विमर्श व आपसी चर्चाएं हुई .

बैठक में प्रदेश संयोजक आनंद साहू ने विचार रखते हुए कहा कि हर एक युवा गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय हो व निरंतर समाज निर्माण में कार्य करते रहें तथा प्रकृति के लिए ऐसे हरेली पर्व पर हर कोई यह विचार करें कि एक पौधा अवश्य जन्मदिन पर लगाएं .

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव डीकेश साहू ने भी राय रखते हुए कहा कि खुशी की बात है कि जिले के युवा सक्रिय हैं व निरंतर समय समय पर अनेक क्षेत्रों में काम करते रहे हैं ,आज समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और इसमें युवा प्रकोष्ठ की भी प्रमुख भूमिका रही है.

संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू ने भी सभी नये पदाधिकारियों को बधाई दिया तथा बताया कि आनंद साहू जी ने बिना सिफारिश पहुंच के प्रदेश टीम के हर एक सदस्यों को इसी तरह चुनकर निर्माण कर रहे हैं जो बेहतर टीम निर्माण में बहुत सहायक होगा . उक्त कार्यक्रम का आभार सचिव नारायण साहू ने प्रकट किया .
हरेली मिलन महोत्सव में प्रदेश संयोजक आनंद साहू के अलावा,संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू, जिला संयोजक एवं प्रदेश संगठन सचिव डीकेश साहू, महेश्वर साहू, जागेन्द्र साहू, टूम्मन साहू,पंकज चौधरी,लिकेश साहू,संदीप साहू,गेंदलाल साहू,भूपेंद्र साहू , गैंदलाल साहू , नारायण साहू, गौरीशंकर साहू , तुषार साहू, प्रदीप साहू , फकीर साहू , संदीप साहू, पूनम साहू, चित्रलेखा साहू, विजय साहू, योगेश साहू, मयंक साहू , एवन साहू , तेजेन्द्र कुमार, पारस, योगेश साहू व अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे.
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***