केन्द्र के समान देय तिथि से महँगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी -अधिकारियों के द्वारा तृतीय दिवस धरना-प्रदर्शन किया गया।


छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर केन्द्र के समान देय तिथि से महँगाई भत्ता एवं गृहभाडा भत्ता की माँग को लेकर पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन के अंतर्गत फेडरेशन के तहसील शाखा लोरमी में भी आज दिनांक 27.07.2022 को तृतीय दिवस जनपद पंचायत भवन के समक्ष कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित रहे। धरना में लगभ 23 (तेईस) संगठन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। विभिन्न शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाएं आज भी पूर्णतः बंद रहे।
ज्ञात हो कि केन्द्र के द्वारा अपने कर्मचारी-अधिकारियों को 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतमान के अनुसार गृह भाडा भत्ता दिया जा रहा है, जबकि छ.ग. शासन के द्वारा केवल 22% महगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को छठवें वेतन मान के अनुसार दिया जा रहा है, जिससे अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिमाह भारी आर्थिक क्षति हो रही है। छ.ग. शासन द्वारा यदि शीघ्र ही माग पूरा नहीं किया जाता है तो फेडरेशन अनिश्चित कालीन आंदलोन के लिए बाध्य होगा।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत उद्यायन अधीक्षक श्री नरवरिया छत्तीसगढ़ राज्य पत्रित अधिकारी-कर्मचारी संगठन तहसील ईकाइ लोरमी के अध्यक्ष श्री अरूण जायसवाल लिपिक संघ लोरमी के अध्यक्ष मोतीराम यादव, छ.ग. प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री परशुराम राम रामेकर छ.ग. शिक्षक एससोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय राजपूत महिला बाल विकास संघ के अध्यक्षा चन्द्रेखा साहू सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष निलेश दुबे नवीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री रमन शर्मा करारोपण अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री श्रवण चतुर्वेदी छ.ग. शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी. साव छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी मंच के संचालक श्री स्वारथ लाल डड़सेना छ. ग. प्रदेश शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष श्री शरद उपाध्याय एवं श्रीमती अन्नूर्णा परिहार श्रीमती मयंका उपाध्याय श्रीमती प्रीति तिवारी श्रीमती किरण जायसवाल श्रीमती अनिता ध्रुव श्रीमती संगीता मौर्य, श्रीमती सुष्मा पाण्डेय छ.ग. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री डी.एल. भास्कर एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोगक तथा छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लोरमी के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सोनी एवं अन्य वक्ताओं ने शासन से लम्बित महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भृत्ता की मांग को विशाल कर्मचारी साथियों के मध्य अपनी आवाज बूलंद किया।

