तहसील स्तरीय हरियर अभियान के तहत किए गए वृक्षारोपण

➡️तहसील साहू संघ डोंगरगाव की पहल

डोंगरगाव- जिला साहू संघ राजनांदगांव के आव्हान पर अध्यक्ष कमल किशोर साहू के मार्गदर्शन मे पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियर अभियान पूरे जिले मे चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मे आज डोंगरगाँव मे तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा हरियर अभियान का तहसील स्तरीय आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया, तहसील साहू संघ भवन मटिया डोंगरगाव के आसपास छायादार पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला साहू संघ के महामंत्री-अमरनाथ साहू, तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू,जिला अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, संयोजक मूलचंद साहू, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
जिला महामंत्री-अमरनाथ साहू इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे समाज के द्वारा रोटी बेटी से हटकर रचनात्मक गतिविधियो मे समाज आगे बढ रहा है, हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि तेजी से हो रहे दूषित पर्यावरण के प्रति चिंतन करे। हमारी एक छोटी सी पहल पर्यावरण मे बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। कार्यक्रम को तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू ने भी संबोधित करते हुए तहसील के बाद परिक्षेत्र व ग्राम स्तर पर हरियर अभियान का आयोजन कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड लगाने व उसकी सुरक्षा व देखभाल करने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम मे आगामी जिला साहू संघ के निर्वाचन के लिए आजीवन सदस्य के प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से किए जाने का सर्वसम्मति से पारित कर जिला साहू संघ को दिए जाने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा संबद्धता शुल्क व अंशदान राशि पर भी सार्थक चर्चा हुई।

➡️ केन्द्रीय विद्यालय डोंगरगढ के छात्रा के साथ घटित घटना की साहू समाज ने की निंदा

➡️तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा केन्द्रीय विद्यालय डोंगरगढ के 9वी कक्षा की नाबालिक छात्रा के साथ घटित घटना का निंदा प्रस्ताव रखते हुए कहा कि नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उनकी गला रेतकर हत्या करना सर्वसमाज के लिए बहुत ही चिंताजनक है, इस घटना की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियो के खिलाफ फास्ट्रेक मे सुनवाई कर कडी से कडी सजा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम मे तहसील पदाधिकारी धनराज साहू, घनश्याम साव रामप्रकाश साहू, सुरेन्द्र साहू , हेमसिंग साहू, हिरदे राम साहू, दौवाराम साहू,श्रीमति पूर्णिमा साहू, डा प्रेमदास साहू, डां नरेन्द्र साहू, दयालू साहू, सुन्दर लाल साहू, श्रीमती इन्दु साहू, नारायण साहू, लविन्द्र साव , पुरुषोत्तम साहू, खिलेश्वरी साहू, कृष्णा लाल साहू, बिसनाथ साहू, ताम्रध्वज साहू, टीआर साहू, महेश साहू, इन्दरसेन साहू, केडी साहू, श्रीमती हंसु साहू, हेमन साहू, आदि प्रमुखजन शामिल हुए।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button