आज छत्तीसगढ़ मछुवा कांग्रेस की बैठक राजीव भवन में आहुत की गई


रिपोर्ट – दिनेश निषाद
रायपुर -मत्स्य कल्याण बोर्ड अध्यक्ष मंत्री श्रीमान एम आर निषाद जी , गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती कुँवर सिंह निषाद जी एवं मछुवा कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी गन, जिला अध्यक्ष ,ब्लॉक अद्यक्ष, महिला पदाधिकारी गन प्रमुख रूप से मौजुड़ थे । बैठक में खैरागढ़ से समिल्लित हुए निषाद समाज खैरागढ अध्य्क्ष संत निषाद, संतोष निषाद, फत्ते निषाद, पूर्व पार्षद धर्मपुरा सोनू धीवर,लेखराम धीवर, मनोज निषाद महत्त्वपूर्ण बैठक को सबोधित करते हुए माननीय कुँवर सिंह निषाद जी सरकार के द्वारा नई मछुवा नीति किस प्रकार से मछुवा समुदाय के हित में है।इससे सभी को अवगत कराया एवम आने वाले समय में मछुवा कांग्रेस का विस्तार करने के संबंध में जानकारी दिया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार बनने में मछुवा कांग्रेस कितनी बड़ी निभा रही हैं।इससे भी अवगत कराया। आने वाले समय में मछुवारा समाज से एक से अधिक टिकट की मांग किये जाने के बात भी माननीय कुँवर सिंह निषाद जी ने कही।