अज्ञात वाहन ट्रक ने मवेशी को रगड़ा, गंभीर रूप से घायल मवेशी का पशु चिकित्सकों ने किया इलाज,

छुरिया – सरकार की पशुओ के लिए बनाए गए महत्वपूर्ण योजना की पोल खुलते तब दिखा जब एक अज्ञात वाहन ने शुक्रवार सुबह , 7 बजे के आसपास नगर पंचायत छुरिया के पुराने बस स्टैंड चौक पर एक मवेशी को रगड़ते हुए निकल गए जिससे मवेशी के पिछले पैर को गंभीर चोटें पहुंची हैं, जिसकी सूचना स्थानीय पशु चिकित्सकों को नगर के किसी सज्जन द्वारा दिया गया, जिस पर तत्काल पशु चिकित्सकों ने घटनास्थल पहुंचकर मवेशी का उपचार किया, शासन-प्रशासन कहती है कि रोका छेका कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी है, जिससे आवारा मवेशियों का देखभाल किया जा रहा है, पर आए दिन मवेशियों पर हो रहे अज्ञात वाहनों की ठोकरों से हजारों मवेशी की जान जा रही है या गंभीर रूप से घायल हो रहे है, जिससे इस रोका छेका योजना को अच्छे से समझा जा सकता है, छुरिया नगर पंचायत में आवारा पशु रोड के किनारे और रोड के बीचो बीच भारी संख्या में बैठे हर रोज नजर आ ही जाएगी पर छुरिया नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधियो को शासन प्रशासन के इस योजना का रेवड़ी बनाकर खाने में मस्त है,
बहरहाल नगर पंचायत छुरिया के अधिकारी एवं नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन प्रशासन की रोका छेका योजना का पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे इस योजना को लेकर शासन प्रशासन की छवि खराब हो रही है, तो वही तत्काल सूचना पाए जाने पर स्थानीय पशु चिकित्सकों के पहुंचने व तत्काल मवेशी का उपचार करने पर चिकित्सकों की वाहवाही नगर के लोग कर रहे हैं,
घायल मवेशी की तत्काल उपचार के लिए पहुंचने वाले अधिकारी कर्मचारियों में विकासखंड छुरिया के सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सक डॉ उपासना चंद्राकर, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गुलाब दास साहू, परिचारक रविराम अहीर, प्रेमलता कोसारे, द्वारा घायल मवेशी का उपचार किया गया, घायल मवेशी के उपचार में स्थानीय नगर के जागरूक युवा मोहम्मद सलीम एवं उनके साथियों का भी योगदान सराहनीय रहा,
रिपोर्ट: मुज़्ज़म्मिल खान,छुरिया