आपसी विवाद मे दोस्त ने दोस्त को चाकू मारा

  1. प्रार्थीया सेंवता बाई पति स्वर्गीय मनीराम उइके साकिन ग्राम आमाटोला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.07.22 के करीबन 06/00 बजे खेत से काम करके घर आई थी मेरा लड़का सुनील अपने तीन दोस्त रामकिशोर मरावी, ताराण और हेमचंद कुर्वे के साथ घर पर था जो कुछ समय के बाद अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर मिलन होटल सिरपुर काम पर जा रहा हूं कर निकला जो रात्रि करीबन 7:00 बजे मुझे मेरा भतीजा विजय मर्सकोले ने घर आकर बताया कि सुनील को उनके दोस्त रामकिशोर मरावी, तारण, हेमचंद कुर्वे ने आमाटोला रोड पुलिया के पास किसी बात को लेकर मारपीट किए जिससे सुनील घायल अवस्था में रोड किनारे पुलिया के पास पड़ा है तब मैं अपने भाई जीवन मर्सकोले भतीजा घनश्याम के साथ वहां गई वहां अपने बेटे सुनील को देखी जो खून से लथपथ दर्द से चिल्ला रहा था जिसे पास जाकर उठाई और पूछी तो बताई कि उसका दोस्त रामकिशोर, तारण, हेमचंद कुर्वे आपसी विवाद को लेकर किसी धारदार वस्तु से पेट में मारे हैं सुनील को उठाकर मैं अपने भाई जीवन और भतीजा के साथ सीएचसी छुरिया ले गए जहां इलाज के दौरान कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई मेरे बेटे सुनील की मृत्यु उसके मारने से ही इलाज दौरान मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

🔹 राजनांदगांव थाना बागनदी अप0 क्रमांक 57/22 धारा 302,34 भादवी0

🔹 नाम आरोपी 01.रामकिशोर मरावी पिता दयाल सिंह मरावी उम्र 19 वर्ष साकिन लाफन वार्ड नंबर 08 पोस्ट नायझर थाना घुघरी जिला मंडला (म0प्र0)

🔹 मेमोरेंडम कथन दौरान घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू, मोटरसाइकिल MH/31/DP/1497 जप्त।

🔹श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के दिशानिर्देश, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल एवं निरीक्षक सी0आर0 चंद्रा थाना प्रभारी थाना बाघनदी के मार्गदर्शन पर मिले सूचना के संबंध में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम तैयार कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पास के जंगल में रवाना किया गया। आरोपीगण घटना कारित कर पास के ही जंगल में छिपे थे जो भागने के फिराक में थे जिसे ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर धर दबोचे। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार झा, महेश राजपूत, प्रधान आरक्षक देवसिंह कतलम, प्रदीप लकड़ा, आरक्षक भुनेश्वर ध्रुव, विक्रम चंद्रवंशी, सुनील नवरत्न आसाराम ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट – मुज़्ज़म्मिल खान,छुरिया

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button