भाजयुमो करेगी बेरोजगारी भत्ता शराबबंदी व खाद भीज संकट को लेकर SDM कार्यालय का घेराव!

डोंगरगाव भाजयुमो कोषाध्यक्ष टिलेन्द्र देवांगन ने बताया की आगामी 25 जुलाई
बेरोजगारी,भत्ता,,शराबबंदी ,,खाद बीज के संकट एवं भूपेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ^^^ विधान सभा भाजयुमो कार्यकर्त्ता SDM कार्यालय का घेराव व् पुतला दहन किया जाना है! जिसमे सभी युवा मोर्चा के साथियो से अनुरोध करते हुए कहा की युवा मोर्चा के सभी साथी अधिक से अधिक सख्या मे इस आंदोलन मे सम्मिलित होकर बेसुध पड़ी भूपेश सरकार को होस मे लाने का काम करे!
डोंगरगांव से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***