डोंगरगढ़ के केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की नृशंस हत्या पर दोषियों के विरुद्ध सख्त एवम त्वरित कार्यवाही हो -लोधी समाज


राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय की 9 वी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा….. की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई है , एवम जिस स्थिति में मृतका का शव बरामद हुआ है उससे आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुवा है ,यह अत्यंत लोमहर्षक और ह्रदय विदारक घटना है ,जिससे समाज मे आक्रोश व्याप्त है ।

उक्त घटना के पूर्व कुछ सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए है ,जिसमे आरोपी संभावित है ,किन्तु अभी तक आरोपी की पहचान नही कि जा सकी है और ना ही किसी की गिरफ्तारी की जा सकी है ,जो अत्यंत दुर्भाग्यजनक है ,जिससे समाज के लोगों में नाराजगी स्वाभाविक है ,अतः आपसे आग्रह है कि आरोपियों की शीघ्रताशीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी की जाए एवम मृतक परिवार को उचित न्याय दिलवाया जाए,अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा

राजनांदगांव जिला अध्यक्ष लोधी समाज राजभान लोधी, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुलचंद लोधी, ने कहां की दोषियों के पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिया तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर लोधी समाज उग्र आंदोलन करेगा

ड्रा, राघव लोधी जिलाध्यक्ष युवा समाज, सर्किल अध्यक्ष डोगरगढ़ओमकार लिल्हरे, पुष्पा वर्मा, अशोक वर्मा, विष्णु लोधी लोकेश वर्मा ,हेमलाल, वर्मा, गुलाब वर्मा , रामचरण वर्मा, संजय वर्मा, तेजलाल वर्मा, दिनेश वर्मा, होमदत वर्मा , संजय वर्मा, हुजूर दास, जाएगा।।

डोंगरगढ़ से अलकेश उजवने की रिपोर्ट**




