जुएँ व गांजे पर लगे रोक लगाने जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम व युवा जिलाअध्यक्ष उदित हरिहारनो ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन💥


💥आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के मार्गदर्शन में युवा जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय जी को ज्ञापन सौंपा है। शमसुल आलम ने कहा हमारा जिला संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है इसमें कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा जुएँ का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करवाई जाए तथा पूरे शहर में गांजा बिक रहा है व युवा पीढ़ी गांजे की लत में धुत है ,तत्काल गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही की जाए व बंद करवाया जाए । उदित हरिहारनो ने कहा कि नाइट्रोटेन भी शहर में बेच रहे लोगो पर कार्यवाही की जाए , नगर पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि शहर में क्राइम में रोक व नशामुक्ति पूरी तरह से बरकार होगी व जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ युवा जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो ,विक्की पवार, राहुल साहू,सुनील यादव,प्रशांत पवार, अरसान आलम,ओमप्रकाश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे💥
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**