केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बस्तर विधानसभा के अंतर्गत मालगांव में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, आगामी चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र


वरिष्ठ कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल के द्वारा ग्राम पंचायत उलनार को गोद लिया गया था लेकिन कांग्रेश की रीति नीति से दुखी एवं नाराज महिला सरपंच श्रीमती कुंती कश्यप ने ली भाजपा प्रवेश और उनके साथ कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं हुए भाजपा में प्रवेश किए
ग्राम पंचायत उलनार से सरपंच कुंती कश्यप,उपसरपंच योगेंद्र पानीग्राही, बेड़ाउमरगांव से कमलोचन, नीलम कश्यप चैन राम सहित दर्जनों ने किया भाजपा प्रवेश।केंद्रीय मंत्री ने पुष्पहार से किया स्वागत।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने की भतरा समाज से जुड़े भोलेनाथ नाग के घर मे की भोजन।
जगदलपुर।केन्द्र की लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने जिले की बस्तर विधानसभा के मालगांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की | लगभग दो घंटे लंबी चली राज्यमंत्री श्री टुडू ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कमियों को दूर करते एकजुटता के साथ कार्यकर्ता आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिये कमर कसने कार्यकर्त्ताओ की हौसला बढ़ाया | केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आम जनता क़ो लाभ दिलाने सीधा संपर्क व संवाद स्थापित करने कहा | केन्द्र की मोदी सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिले, इसके सार्थक प्रयास हो |
कार्यकर्ताओं की बैठक में विश्वेश्वर टुडू ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के विकास व जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है।
लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक मोतीलाल साहू ने कहा कि बस्तर की सभी विधानसभा सीटों में भाजपा विजयी हो, प्रदेश में भाजपा का परचम लहराये,यह लक्ष्य लेकर आनेवाले विधानसभा की तैयारियों में कार्यकर्ता अभी से जुट जाये | लोकसभा प्रवास योजना में लगातार कार्य होंगे, जिसमें बस्तर लोकसभा की जीत सुनिश्चित करनी है | कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताया |

उलनार सरपंच सहित दर्जनों ने की भाजपा प्रवेश…..
कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री ने सरपंच कुंती कश्यप उपसरपंच योगेन्द्र पानीग्राही, बेड़ा उमरगांव से कमलोचन, नीलम कश्यप, चैनराम सहित दर्जनों ने किया भाजपा प्रवेश किया जिन्हे पुष्पगूच व फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक डॉ शुभाऊ कश्यप, पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंग मंडावी,योगेंद्र पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी,रामाश्रय सिँह,मनीराम कश्यप, वेदप्रकाशपांडे, अरुणपरिहार,संग्राम सिंह राणा, धनुर्जय कश्यप, नारायणबिसाई,आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूदा थे
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट बस्तर