डोंगरगढ़ में योग वेदांत सेवा समिति ने धुम धाम से मनाया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

व्यक्ति का जीवन संवारने के लिए गुरु का होना आवश्यक – विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ – श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर समिति के संरक्षक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने गुरू पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति का जीवन संवारने के लिए गुरु का होना आवश्यक होता है. जीवन के संस्कार और शिक्षा का अनुमान गुरु के होने से ही लगाया जा सकता है. कोई व्यक्ति जीवन में गुरु की कृपा से ही उन्नति कर सकता है. संसार में आज भी गुरु निस्वार्थ भाव से शिक्षा सभी को बाटते है.

विष्णु लोधी ने कहा एक गुरु हमारे लिए अपना जीवन न्योछवर कर देता है. इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है, कि हम उनका सम्मान करे. तथा उनका अनुसरण करें. हमें हमेशा जीवन में गुरु के कहे अनुसार कार्य करना चाहिए.

विष्णु लोधी ने कहा गुरु शब्द दो शब्दों के संयोग से बना हैं, गु+रु जिनमे गु का अर्थ अन्धकार और रु से आशय उजाला होता हैं. इन्ही पावन शब्दों के मेल से बनने वाला गुरु शब्द हमे अन्धकार रूपी जीवन से निकालकर उजाले की ओर ले जाता हैं.

गुरू पूर्णिमा के इस पावन पर्व को देशभर में अलग-अलग तरीके से अपने गुरुजन को सम्मानित किया जा रहा है .इसी कड़ी में श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा लोधी भवन में भजन कीर्तन, आशारामायण पाठ, गुरू अष्टकम का पाठ,सुन्दर काण्ड, जप ध्यान,पूज्य गुरुदेव का विडियो सत्संग, पादुका पूजन, तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी वितरण कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव, धूमधाम से मनाया गया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के श्री सीपर राम लोधी,अध्यक्ष रामकुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष राम अवतार वर्मा, कृष्णा वर्मा,एस आर वर्मा, योगेंद्र शर्मा, भगवती वर्मा, कान्ति कुमार बक्सी,रमेश वर्मा, ईश्वर दास लोधी, जीवन वर्मा,होम लाल,आदि बड़ी संख्या साधक साधीका उपस्थित रहे.

मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट****

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button