विकासखंड बकावंड के डीएवी स्कूल के संस्था प्रमुख एवं सीएससी के लापरवाही के द्वारा विकलांग छात्रा का शासन से देने वाले लाभ राशि से वंचित हुआ।


माता पिता एवं विकलांग छात्रा शिकायत पत्र दिया कलेक्टर को।
बस्तर कलेक्टर ने शिकायत पत्र के अनुसार तत्काल कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।
विकासखंड बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत उलनार में स्थित डीएवी स्कूल के अध्ययनरत विकलांग छात्रा से विकलांग राशि से वंचित विभाग प्रमुख एवं सीएससी के लापरवाही के बताया गया।
बकावंड ब्लाक के टलनार निवासी नवीन भारती पिता जानकी राम भारती जाति भतरा ग्राम पंचायत उलनार में स्थित मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल डीएवी में विकलांग नवीन भारती 2 वर्षों से अध्ययनरत है छात्र नवीन बचपन से ही विकलांग पीड़ता है जिसे शासन के द्वारा संहयोग के रूप में विकलांगता राशि मिलने का था। पालक के द्वारा बताया गया है कि संस्था प्रमुख एवं सीएससी के लापरवाही के वजह से विकलांगता राशि 2021-22 से वंचित किया गया।
जिसका शिकायत संबंधित सभी विभाग को एवं कलेक्टर साहब छात्र विकलांग नवीन भारती एवं उनके पिता जानकी भारती के द्वारा शिकायत पत्र सौंपी है। जिससे कलेक्टर के द्वारा छात्र नवीन भारती को तत्काल कसूरवार पर कार्रवाई कर राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट******