लायंस क़्लब मिडटाउन ने आरम्भ किया हरियाली विकास कार्यक्रम


- रामपुर रोड में हुआ पौधरोपण
- १० फूट ऊँचे पौधों को लगाया गया

रायगढ़। लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने अपनी सेवा गतिविधियों में प्रमुख पर्यावरण गतिविधि के तहत हरियाली विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। इसके अंतर्गत सर्किट हाउस से उर्दना रोड में रामपुर में खान सुरक्षा कार्यालय के निकट वृहद् स्तर पर पौध रोपण किया गया।लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के आह्वान पर इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

सड़क के किनारे तथा तिराहे पर १० फ़ुट से ऊँचे पौधे लगाए गए जिससे वे सुरक्षित रहें । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायन आनंद बेरीवाल(अध्यक्ष), सचिव लायन शिवशंकर अग्रवाल, लायन विनोद अजंता, लायन सुनील रामदास, लायन राजेश बब्बल, लायन ऋषि वर्मा, लायन दयानन्द अवस्थी, वन विभाग की ओर से वनपाल राधिका खूँटे, रामदास द्रोपदि फ़ाउंडेशन की ओर से रामनंदन यादव, संजू चौहान,मोहले वसियों में लक्ष्मी वैष्णव, कार्तिक साव आदि उपस्थित रह कर पौध रोपण किया। पौधों की व्यवस्था रामदास द्रोपदि फ़ाउंडेशन से की गयी थी।

शिवशंकर की रिपोर्ट****