थाना खडगांव पुलिस द्वारा बाइक रैली निकालकर लोगों को किया गयानशे के विरुद्ध जागरूक

“ऑपरेशन निजात”
🌾🌾🌾थाना खडगांव पुलिस की अनोखी पहल 🌾🌾🌾
🌾🌾🌾 निजात का टीशर्ट पहनकर वह बाइक रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक🌾🌾🌾
💥💥💥 दिनांक 11.07. 2022 को निजात अभियान के तहत नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए थाना खडगांव पुलिस द्वारा निजात अभियान का टीशर्ट पहनकर बाइक रैली निकालकर लोगों के बीच जाकर नशीले पदार्थों का सेवन न करने हेतु नारा लगाते हुए अपील किया गया साथ ही साथ स्कूली बच्चों के माध्यम से भी नशा से दूर रहने हेतु लोगों से अपील की गई💥💥💥
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट****