महिमा का नवोदय में चयन

शासकीय प्राथमिक शाला चिरचारी खुर्द की होनहार छात्रा कुमारी महिमा(मीठी) पिता श्री अशोक कुमार साहू माता श्रीमती गरिमा साहू का जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में चयन होने से परिवार गांव एवं शाला का नाम रोशन किया। प्रारंभ से ही छात्रा खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पढ़ाई में अव्वल रही है। छात्रा के चयन होने पर शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन समिति तथा ग्रामीण में काफी उत्साह है। कुमारी महिमा को बधाई देने वालों में श्री बिसे लाल यादव प्राचार्य हाई स्कूल, श्री रामजी लाल, सोनकुंवर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, श्री जयंत कुमार शेंडे प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, श्रीमती रात्रि ठाकुर, श्रीमती दुलारी टांडेकर, श्रीमती रेखा गहरवार, श्रीमती खुशबू चक्रवर्ती, कुमारी सीमा कंवर, श्रवण कुमार जोशी, ईश्वर लाल कुंजाम, मेघनाथ साहू, जागेश्वर ठाकुर, हंसराज ठाकुर, रोशन चंद्रवंशी, श्रीमती चित्रलेखा साहू सरपंच ग्राम पंचायत चिरचारी खुर्द, उत्तरा चंद्रवंशी, देवेंद्र साहू, कामता प्रसाद गंगवेर जिसकी जानकारी देवेंद्र किशोर साहू सहायक शिक्षक ने दी।