बीयर कोचिया बीयर परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ाया

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***
➡️ आरोपी के कब्जे से 22 बोतल सिंबा बीयर और 01बोतल विदेशी शराब सहित परिवहन करने में इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटी भी किया गया जप्त
➡️जप्त बीयर और शराब की कीमत 5110₹, जप्त एक्टिवा स्कूटी की कीमत 65,000₹ जुमला 70110₹
➡️ थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और तूफानी कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह, OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी श्री अक्षय कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर एक बीयर कोचिया को बीयर और अंग्रेजी शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से कुल 22 बोतल सिंबा बीयर तथा एक बाटल इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 15.05 बल्क लीटर कीमती ₹5110 तथा परिवहन करने में प्रयुक्त एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की पुरानी इस्तेमाली चॉकलेटी रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी कीमती लगभग ₹65000 जुमला कीमती ₹70110 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.07.2022 को श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं स्टाफ के अवैध शराब धरपकड़ कार्यवाही पर रवाना हुए थे मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी ज्ञान सिंह साहू पिता स्वर्गीय धन सिंह साहू उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 5 अंबागढ़ चौकी को अपनी स्कूटी में बीयर तथा अंग्रेजी शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से उपरोक्त बीयर और शराब तथा परिवहन करने में उपयोग किए पुरानी एक्टिवा स्कूटी वाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कुमार बोरकर, आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव एवं आरक्षक 1354 रविकांत कलामें, आरक्षक 1170 हेम कुमार यादव एवं आरक्षक 1674 विजय कुर्रे सराहनीय योगदान रहा|

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button