चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई ने 2 बजे तक दुकान बंद का समर्थन किया

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई है वह एक सभ्य, सुसंस्कृत समाज को कलंकित करने वाली है। इस घटना ने समाज को हिलाकर रख दिया। इस घटना के बाद राजस्थान सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को खोज निकाला और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आज दिनांक 1 जुलाई 2022, दिन शुक्रवार को चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में व्यापारिक संघों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की आपात बैठक आयोजित कर उदयपुर में घटित घटना की घोर निंदा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत से प्राप्त पत्र पर चर्चा की गई जिसमें एक दिवसीय रायपुर बंद में चेम्बर से समर्थन मांगा गया इस पर कार्यकारिणी ने एसोसियेशनों से प्राप्त सुझाव एवं समर्थन के आधार पर निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 जुलाई 2022, शनिवार को दोपहर दो बजे तक बंद का नैतिक समर्थन करती है।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक आपात बैठक चेंबर ऑफ कामर्स कार्यालय में आहूत की जिसमें उदयपुर के टेलर व्यपारी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है। उदयपुर में घटित टेलर व्यापारी की हत्या की घटना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता, वहीं बैठक में उपस्थित नगर के व्यापारियों ने शोक व्यक्त करते हुए आज दोपहर 2 बजे तक फूल सटर बंद करने की बात कही है। चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा रखी गई इस आपात बैठक के विषय में चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई अध्य्क्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि चेंबर ऑफ कामर्स लगातार व्यापारियों के साथ खड़ा है और हमेशा खड़े रहेंगे। राजस्थान के उदयपुर में घटित घटना में जिस दर्जी की हत्या की गई वह भी एक व्यापारी था , व्यापारी की हत्या की घटना दुःखद है उन्होनें कहा चेंबर ऑफ कामर्स हमेशा सभी वर्ग के व्यापारियों के साथ खड़ा रहा है और हमेशा खड़े रहेगा। वहीं इस दौरान उन्होंने रायगढ़ के सभी व्यापारियों से दोपहर 2 बजे तक फूल सटर बंद रखने को लेकर निवेदित किया है। वहीं बैठक में उपस्थित चेंबर ऑफ कामर्स महामंत्री मनीष उदासी ने बताया है कि आवश्यक सेवाओं जिसमे सब्जी, फल,दवाई पेट्राल पंप एवं अति आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।