रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर भ्रमण कर वापस लौटे स्वामी आत्मानंद स्कूल करपावंड के छात्र

पवन कुमार नाग की रिपोर्ट***
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के स्कूल भ्रमण योजना अन्तर्गत दिनांक 25,/6/2022 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड विकास खंड बकावंड के छात्र शिक्षक रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर भ्रमण में वहां पर संचालित शिक्षा के विभिन्न योजनाओं को देखा जब छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिका पहुंचे तो पहले से ही गाइड इतंजार कर रहे थे । भ्रमण मंदिर दर्शन के साथ प्रारंभ हुआ इसके बाद लाईब्रेरी को दिखाया गया । फिर छात्रों को कुछ जानकारी दिया गया । लैब से छात्रों को परिचित किया गया । इसी बीच पानी गिरना प्रारम्भ हुआ । कुछ देर तक भ्रमण में बाधा उत्पन्न हुई । पानी गिरना बंद होने के पश्चात् भोजन कराया गया । भोजन के बाद पुनः भ्रमण प्रारंभ हुआ । आई, टी,आई, ले जाया गया । स्वामी जी ने गाईड के लिए शिक्षक उमेश पाण्डे को निर्देशित किया । श्री उमेश पाण्डे ने छात्रों को विभिन्न ट़ेड की जानकारी दिया । इसके बाद इंडोर स्टेडियम पर ले जाया गया । बच्चों ने कुछ देर तक खेल भी खेला विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का परिचय कराने के साथ संचालित योजनाओं को भी बताया गया । छात्रों ने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं शासकीय स्कूलों में भी होने पर निश्चित रूप से हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा । गाइड ने बताया कि 100 एकड़ में फैला यह आश्रम का भ्रमण तीन दिवसीय है । यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षकु को भी भ्रमण पर लाया जाता है । एक डाक्यूमेंट्री रामकृष्ण मिशन आश्रम का दिखाई गई । विशेषकर अबुझमाडझ क्षेत्र पर आधारित था । यह आश्रम सेवा भाव का प्रत्यक्ष उदाहरण है । डाक्यूमेंट्री में स्वामी विवेकानंद स्वामी आत्मानंद के जीवन परिचय के बारे में दिखाई गई । आश्रम का अनुठा योगदान के संम्बन्ध जानकारी छात्रों को दी गई । छात्रों को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर भ्रमण का प्रभाव पड़ेगा । ऐसा ही कार्यक्रम प्रतिवर्ष होना चाहिए ।