जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने हड़ताल में बैठे स्कूल सफाई कर्मचारीयों को दिया समर्थन

स्कूल सफाई कर्मचारीयों का मांग पुरा करें सरकार – विष्णु लोधी

वादा किए हो , तो वादा निभाओ – विष्णु लोधी
धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट***
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने हड़ताल पर बैठे स्कूल सफाई कर्मचारीयों बिच पहुंच कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से लिखित समर्थन दिया । समर्थन देने पहुंचे विष्णु लोधी ने कहा कि मांगे 11 वर्षो से लंबित हैं। कोई भी सरकार इनकी नहीं सुन रही है। ऐसे में हड़ताल ही एकमात्र विकल्प बच जाता है।
विष्णु लोधी ने कहा कि 5 अक्टूबर 2021 को संघ की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव के द्वारा कमेटी गठित की गई थी। इसे लेकर संघ और कमेटी के मध्य दो बैठक होने के बाद भी किसी प्रकार का कोई लिखित जवाब नहीं आया।
विष्णु लोधी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रमुखता से संघ द्वारा की गई मांगों को शामिल किया गया है लेकिन आज तक स्कूल सफाई कर्मचारियों का मांग पूरा नहीं किया कांग्रेस सरकार ने , उल्टा वादाखिलाफी करते आई है ।
विष्णु लोधी ने कहा कि सिर्फ स्कूल सफाई कर्मचारियों की ही बात नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के समूचे संविदा कर्मचारियों की बात छत्तीसगढ़ की प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी ने विधानसभा में सवाल उठाए थे और मांग की थी कि आपने जो वादा किया है उन वादों को पूरा करने का समय आ गया है आप जल्द से जल्द वादा पूरा करें लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा वादा पूरा नहीं किया गया।
विष्णु लोधी ने सभी सफाई कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जुलाई माह में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है उसमें फिर एक बार हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी जी के माध्यम से मांगों को विधानसभा में उठाने की बात कही।
अंत में विष्णु लोधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक कांग्रेस नेता पदाधिकारी को कर्मचारियों के द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुलाकात के लिए पत्र लिखें जाने पर भी मुलाकात के लिए उनके पास समय नहीं है लेकिन इनको दौड़ दौड़ कर दिल्ली जाने के लिए समय है। वही स्कूल सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।