आज मरवाही ब्लॉक स्तरीय पदाधिकरियो एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई **


आज मरवाही ब्लॉक स्तरीय पदाधिकरियो एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुआ।
किसान, युवा, मजदूर, छोटे दूकानदार, महिलायें और आम लोग हमारी पार्टी से क्यों जुड़ें, यह सबसे मूल और महत्वपूर्ण प्रश्न है।
इसका केवल और केवल एक ही उत्तर है “छत्तीसगढ़वाद”। यही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विचारधारा है।और सच्चे छत्तीसगढ़वाद का केवल एक ही अर्थ है – “छत्तीसगढ़ के हित के निर्णय छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा, छत्तीसगढ़ में लिए जाएँ”। छत्तीसगढ़ का भविष्य इसी विचारधारा पर निर्भर है और “छत्तीसगढ़वाद” की विचारधारा को जन-जन पहुँचाना और जनता को जागृत करना यह कर्त्तव्य क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का है।

जय छत्तीसगढ़ !
डोंगरगढ़ और आसपास की खबरो के लिए अलकेश उजवने से संपर्क करे