रेंगालपाली रोड पर झलमला के पास स्थित बेरियर बना लोगों का जी का जंजाल….

रायगढ़ रेंगालपाली रोड पर ग्राम झलमला के पास आधा अधूरा बना टूल टैक्स बेरियर लोगो का जी का जंजाल बना
आए दिन कोई न कोई गाड़ी उस बेरियर पर हमेशा दुर्घटना होते रहती है साथ ही सकरा सड़क ठेकेदार द्वारा बना दिया गया है जिसमे हमेशा कंपनी के वाहन बड़ी बड़ी मशीनों को ले कर जाते रहते है परंतु उस बेरियर से इन वाहनों को पार होने के लिए कोई वैकल्पिक सड़क नही बनाया गया है इसे ठेकेदार की मनमानी कहे या विभाग की लापरवाही इस तरह से आए दिन दुर्घटना रहित वाहन के मालिक और ड्राइवर परेशान रहते है आखिर शिकायत करे तो किसे
अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है
यहां की सभी कार्य नियम को ताक में रख कर किया गया है जिसका कोई माई बाप नही है सड़क के दोनो ओर बड़े बड़े गड्डे बने हुए है जहा छोटी वाहन भी दुर्घटना हो जाती है पर इस पर ठेकेदार को न ही अधिकारियों को कोई इस सब से वास्ता है कोई गंभीर घटना होने पर केवल खाना पूर्ति के लिए जवाबदार व्यक्ति आकर केवल आश्वासन देकर चला जाता है
इस बेरियर के कार्य पर कई सवाल खड़े होते है इसके लिए जिम्मेदार किसे ठहराया जाए