सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण हेतु शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया।


उत्तम देवांगन डोंगरगांव
डोंगरगांव हरिओम नगर, सेवताटोला वार्ड नं.07 डोंगरगांव में कोमल साहू घर के सामने चौक में सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण हेतु शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। मोहल्लेवासियों ने कहा कि देवों के देव महादेव का कृपा लाभ मोहल्लेवासियों को मिल रहा है। भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले शिव भक्तजनों की इच्छा है कि हरिओम नगर,सेवताटोला वार्ड नं.07 में सावन लगने के पहले शिव मंदिर का निर्माण हो। शिव मंदिर का निर्माण हो जाने पर भोलेनाथ के भक्त, माता एवं बहने, बच्चें मोहल्ले में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे। मोहल्ला के आसपास मंदिर न होने के कारण दूर दराज तक पूजा करने के लिए जाना पड़ता है। इस निमित्त मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन मोहल्लेवासियों की उपस्थिति में किया गया। भक्तीमय मौके पर लखन यादव, इतवारी राम साहू, द्रोपदी पटौती, कुसुम साहू,शांती बाई ढीमर, शकुन्तला तिवारी, सावित्रीबाई साहू, हिरमतबाई कोडापे, नैनबाई नेताम, दसरीबाई गोंड ,संतोषी देवांगन, अनिता हुमने , पुर्णिमा देवांगन, कोमल साहू एवं मोहल्लेवासियों ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया।