अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी ने कहा कम्प्यूटर ऑपरेटर के मृत्यु पानी मे डूबने से हुई

मृतक के परिजनों ने कहा पुत्र को तैरना आता था,जांच से संतुस्ट नही पुनः जांच के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
🏵उत्तम कुमार देवांगन की रिपोर्ट🏵 राजनांदगांव–जिले के अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम जोरातराई के युवक तिलक राम की सन्दिग्ध मौत को लेकर व पीएम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद चौकी पुलिस थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को थाना बुला कर बोले आपके बेटे की मौत पानी मे डूबने से हुई वही दूसरी ओर मृतक के पिता ने कहा मेरा बेटा तैरना जानता था तो पानी मे डूबने से मौत का सवाल ही नही उठता उनकी हत्या हुई है और जो लोग इसमे शामिल है उनका नाम हमने पुलिस को पहले ही सौप दिया है मामले की उच्च स्तरिय जांच की मांग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिख कर की
क्या है पूरा मामला आइए जानते है तिलक राम सिन्हा 12 अप्रैल से लापता था और 14 अप्रेल को तिलक का शव गांव से दो किलोमीटर दूर ग्राम गुंडरदेही के तालाब में मिला था।मृतक महिला बाल विकास विभाग में ऑपरेटर पद पर पदस्थ था।
बतादे की अम्बागढ़ चौकी पुलिस द्वारा घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी मृतक का गुत्थी नही सुलझा पायी थीं मामले को लेकर पूर्व में छत्तीसगढ़ सिन्हा डड़सेना समाज राजनांदगांव के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था इसी प्रकार से जनता कांग्रेस पार्टी ने अंबागढ़ चौकी पहुँच कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया था ,अंबागढ़ चौकी सिन्हा समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया और चौकी में ही ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और छुरिया सिन्हा डड़सेना समाज के द्वारा ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी ज्ञापन दिया गया डेढ़ माह तक पुलिस का कहना था कि पीएम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोट नही आई है और अब रिपोट आने के बाद पुलिस का कहना है कि तिलक की मौत पानी मे डूबने से हुई सवाल यह उठता है जब तिलक को तलाब में तैरना आता था तो पानी मे डूबने से मौत कैसे हो सकती है मृतक के पिता इंदल राम सिन्हा ने कहा कि हम जांच से सन्तुष्ट नही है हमारा एकलौता बेटा चला गया उसे तैरना आता था तो पानी मे डूबने से मौत कैसे हो सकती है हमने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिख कर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
अंबागढ़ चौकी महिला बालविकास विभाग के ऑपरेटर की संदिग्ध मौत से आखिर कब उठेगा पर्दा
26 वर्षीय तिलक सिन्हा को तलाब में तैरना आता था तो पानी मे डूबने से कैसे होगी मौत ,मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया मुख्यमंत्री से