छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज 4230 दिनांक 8/4/2013 एंव शिक्षक कर्मचारी संगठन बस्तर द्वारा खण्ड शिक्षा कार्यालय बस्तर के अव्यवस्था पर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन!!

बस्तर खंड शिक्षा अधिकारी के पदस्थ BO अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ में शिक्षकों के गुटबाजी कराना अधिनस्थ स्टाफ को राजनीति पहुंच को धोंष दिखाकर छत्तीसगढ़ शासन मंत्री सीधे कार्यालयीन शिकायत पत्र लिखना सेवा शर्तों के विपरीत बिना अनुमति का उच्च न्यायालय में प्रकरण दर्ज करना सेवा में स्वयं की वरिष्ठता का विभाग को गलत जानकारी देना जैसे गंभीर अनुशासन हीनता के कार्य करते पाए गए हैं जिनकी विभागीय निष्पक्ष जांच की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है जो लम्बित है.. ! सर्व आदिवासी समाज के कतिपय लोगों के सहारे आदिवासी शिक्षकों का उत्पीड़न करने के बिना शिकायत ABEO के विरुद्ध निराधार दुष्प्रचार कर धरना प्रदर्शन की सामाजिक हथकंडे भी अपनाया गया है ऐसे प्रदर्शनों का छत्तीसगढ़ समाज एवं शिक्षक कर्मचारी संगठन निंदा पारित किया नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व खंड शिक्षा कार्यालय की व्यवस्था में सुधार कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच कर दंडित करने की मांग की गई इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जिला सचिव निलकुमार बघेल ब्लॉक अध्यक्ष नकछेडी कश्यप सह सचिव रमेश कश्यप जिला संरक्षक के एम साहनी जिला युवा प्रभाग उपाध्यक्ष बबलू बघेल झुलकू राम मंडावी चंद्रमुखी सोरी ममता सोरी सोमवारी कश्यप नरपत कश्यप विजय मांझी जितेंद्र सोरी मंतूराम कश्यप लुदू राम कश्यप सुखदेव मंडावी ईश्वर मंडावी डमरु राम हेमाराम मंडावी छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रमुख मौजूद रहे।
नील कुमार बघेल की रिपोर्ट****