राजधानी में चाकूबाजी की घटना निरन्तर जारी है।


बीती रात संतोषी नगर में चाकूबाजी की घटना में एक 20 वर्षीय मोहम्मद अमान खान युवक की मौत हो गई। बता दे कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।आस-पास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के संतोषी नगर इलाके में गुड्डा होटल के सामने चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें हमलावर ने डुंडा स्थित अवीवा ग्रीन सिटी निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद अमान खान को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच के दौरान पुलिस ने। अपनी पूरी मुस्तैदी दिखाते हुवे। आरोपि शेख साजिद उर्फ राजा, इरफान खान, मोहम्मद रोशन और नीतीश जोशी गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया। साथ ही टिकरापारा पुलिस हत्या के कारण जानने में जुटी हुई है।
रायपुर से शेख मुश्ताक की रिपोर्ट—-