भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ बाईक रैली


= बस्तर विधानसभा में नगर पंचायत बस्तर व सरगीपाल से बाईक रैली की हुई शुरूवात

= मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में भाजयुमो निकाल रही बाईक रैली

= प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा-दिनेश कश्यप

जगदलपुर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा केन्द्र की मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में बाईक रैली निकाल रही है। जिले की बस्तर विधानसभा में आज भाजयुमो ने सैकडो़ं की संख्या विकास तीर्थ बाईक रैली निकाली। नगरपंचायत बस्तर और बकावण्ड क्षेत्र के ग्राम सरगीपाल दो स्थानों से एक साथ भाजयुमो की विकास तीर्थ बाईक रैली का शुरूवात हुई,जो करपावण्ड में पहुँच कर संपन्न हुई।जहाँ नुक्कड़ सभा को भी भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। बाईक रैली के आरंभ अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,जिला प्रभारी लोकेश कावडि़या,जिलाअध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी,डा.सुभाऊ कश्यप,भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव मौजूद थे।

भाजयुमो की विकास तीर्थ बाईक रैली ने करीब 50 किमी की दूरी तय की। युवामोर्चा के उत्साहित कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी के साथ बाईक रैली निकालते रहे और रास्ते में गाँव-गाँव में केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं के पत्रक भी बाँटते रहे। करपावण्ड में संपन्न हुई बाईक रैली के बाद बाजा़र स्थल में नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी। जिसे संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 8 साल में देश तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है। गरीबों के उत्थान का संकल्प लेकर मोदी सरकार कार्य कर रही है। जिला प्रभारी लोकेश कावडि़या ने कहा कि श्री राम मंदिर के निर्माण का आरंभ व कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे बडे़ कार्य केन्द्र की मोदी सरकार ने किये है। जो राष्ट्र को एकजुट रखने की इच्छाशक्ति दिखाता है। भाजपा जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनहितार्थ अनेक योजनायें लागू की गयी है। उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास,गरीबों के जनधन खाते आदि सभी से देश की आम जनता लाभान्वित हो रही है। डा सुभाऊ कश्यप ने कहा कि अनाज पैदा करने वाले अन्नदाता किसान व सीमाओं में देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों का मोदी सरकार ने ध्यान रखा है। कोरोना महामारी से लड़ने जीवनरक्षक वैक्सीन भारत में बनायी गयी। नुक्कड़ सभा के बाद बाजार स्थल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को पत्रक बाँट कर,उनसे चर्चा कर केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।

भाजयुमो की बाईक रैली व कार्यक्रम के दौरान योगेन्द्र पाण्डे,श्रीधर ओझा,रामाश्रय सिंह,वेदप्रकाश पाण्डे,वीरेंद्र सिंह राजपूत,महेश कश्यप,अरुण परिहार,परिश बेसरा,पुलकेश्वर पांडे, जितेन्द्र पानीग्राही,नारायण बिसाई,वनवासी मौर्य,खितू मौर्य,नरेन्द्र जोशी,पुरषोत्तम जोशी,रोहित त्रिवेदी,उदय दुबे, खगेश्वर कर्मा,संतोष बिसाई,लक्ष्मण झा,मनोज पटेल,रोहित खत्री,आनंद झा,बलराम बेसरा,गणेश नागवंशी,योगेश मिश्रा,विकास पात्रों,हेमकांत ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर,सुनील सेठिया, विषम ठाकुर,राकेश ठाकुर, बोलानाथ,आदर्श ठाकुर,गुड्डू भद्रे, बैशाखु कश्यप,कमल, राय धर, बबलू,हेमराज,कमलू,राज पांडे,पवन गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button