गैस सिलेंण्डर फटने से पूर्व विधायक के यहा लगी आग ।


 आग लगने से लगभग 40-45 लाख की हुई नुकसान ।
 आगजनी की सूचना मिलते ही स्वयं मयंक गुर्जर भा0पु0से0 मौके पर पहुचकर आग बुझाया ।
थाना डोंगरगांव पुलिस – आज दिनांक 05.06.2022 को सुबह 08.00 बजे पूर्व विधायक श्री भोलाराम साहू निवासी खुज्जी के यहा गैंस सिलेण्डर भटने से आग लग गई है कि सूचना मिलते ही स्वयं मयंक गुर्जर भा0पु0से0 थाना प्रभारी डोंगरगांव द्वारा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचा जहा घर के कवेलू में पुरी तरह से आग लग चुका था । जिसे फायर ब्रिगेड के माध्यम से थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा बुझाया गया । पुछताछ पर आग लगने का कारण पता चला कि कीचन में गैंस सिलेण्डर एचपी कंपनी का फटने से घ्र में आग लग गया और आग लगने से घर के इमारती लकड़ी , 02 न्र फ्रीज, 02 नग मोबाईल समसंग कंपनी का , 01 माईक्रो वेब ओवन , एक आईपेड , एक लेपटॉप, एक नग सिलाई मशीन , सोने चांदी के आभूषण , घरेलू उपयोग का पूरा बर्तन , खाद्य सामाग्री एंव दस्तावेज पुरी तरह से जल जाना जिससे लगभग 40-45 लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया । आग लगने से जन हानि नही होना बताया गया । मामले में थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा आगजनी कायम कर जांच कर प्रतिवेदन एस0डी0एम0 महोदय को भेजा गया ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button