घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाए— मधुसूदन यादव

स स्टैंड,घुमका में भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट** राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी घुमका मंडल द्वारा आज जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बस स्टैंड घूमका में किया गया, जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व घुमका को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की गई थी, परंतु चुनाव उपरांत उप तहसील का दर्जा दिया जा रहा है। जो कि घुमका वासियों के साथ अन्याय है। घुमका को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा ने आज नए बस स्टैंड पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और भूपेश सरकार की कथनी और करनी पर सवालिया निशान लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि साडे 3 वर्ष पूर्व भी कांग्रेस की घोषणावीर सरकार ने गंगाजल की कसम खाकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, परंतु आज दिनांक तक न शराबबंदी की गई और न बेरोजगारों को ढाई हजार रुपेए दिया गया। श्री यादव ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस प्रलोभन और लालच देकर चुनाव जीतना चाहती है। परंतु जीतने के बाद वह जनता का शोषण करती है। आज पूरे देश में भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल के रेट ₹95 हैं परंतु यहां ₹ 8 रुपए प्रति लीटर ज्यादा है। यह भूपेश टैक्स किस खाते में जमा हो रहा है। यह सरकार बताएं ?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के बाद भी भूपेश सरकार पेट्रोल पर वैट टैक्स कम नहीं कर रही है, जिससे जनता परेशान है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामजी भारती, सरोजिनी बंजारे, घुमका प्रभारी रघुवीर वादवा,राजेश श्यामकर, प्रतिक्षा भंडारी, महेश यादव,पार्थ गेंद्र,ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन परदेसी सोनबोइर ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामकुमार वर्मा, शीला सिन्हा, नूतन साहू, मलख कोसरे, इंदु साहू, दिलीप पटेल, पूनम देवांगन,राजेश्वरी साहू, राकेश साहू, टिकेंद्र सिन्हा, डिगेंद्र सिन्हा, जनक साहू,, विनोद नारले,राकेश सिन्हा, मिला दिया तू गोविंदा सेन श्यामलाल वर्मा, अक्षय छतरी इत्यादि उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से घुमका तहसील के ग्राम भालूकोना, रीवागहन, दर्रा, इरईकला, इरईखुर्द, पटेवा, घुमका, सलोनी,
देवादा, बहेराभाटा, तिलई, गोपालपुर से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और अपना विरोध प्रदर्शन प्रकट किया।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button