छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग हुई कम्प्लीट


ग्वाला फ़िल्म के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “मया 3” के 75/शुटिंग डोंगरगढ़ में हुई इस दौरान एक्टर प्रकाश अवस्थी जी से हमने बात चीत की बात चीत का अंश आप लोगो को यूट्यूब में सोनल सिन्हा -स्टेट ओपन न्यूज़ पर सर्च कर सकते हो फ़िल्म में मुख्य भूमिका प्रदेश के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी जी है इनके छोटे भाई के रोल में नितिन ग्वाला डोंगरगढ़ से है इसी तरह से अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा व जागृति सिन्हा सहित नामी गिनामी कलाकार इस फ़िल्म में काम कर रहे है

सभी लोगो ने डोंगरगढ़ नगर की तारीफ की है साथ ही भविष्य में और भी फ़िल्म बनाने की बात कही बता दे कि छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मया 1 व मया 2 के सफलता के बाद मया 3 बनने जा रही है सम्भवतः दीपावली तक फ़िल्म देश प्रदेश के बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा अपनी भाषा अपनी संस्कृति में बन रहे फ़िल्म को एक बार जरूर देखें जैसे अन्य प्रदेश वाले अपनी भाषा मे बनने वाली फिल्मों को देखते है और देखने के लिए प्रेरित करते है

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***