नगर पंचायत के वार्ड नं 13.14 में विभिन्न समस्याओं के लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता नेतृत्व वार्डवाशीयो के साथ ज्ञापम सौपा **

देवेन्द्र कुमार  की रिपोर्ट **

डोंगरगांव-खुज्जी-जेवरतला मार्ग में नगर पंचायत के अधीन वार्ड नं 13-14 मटिया में सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है जिसमे ग्राम के प्रमुख लोगों के द्वारा उक्त सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षन उपरन्त अनेक प्रकार की गभीर त्रुटिया पाई गई है जिसे आने वाले समय मे अनेक प्रकार उत्तपन्न को सकती है जिसे देखते हुए 27 बिंदु पर सौप गया
01.नया बस स्टैंड से मटिया तिराहे के पास आने वाले मार्ग में जो दोनों ओर नाली
निर्माण किया जा रहा है उसे नहर नाली में जोड़ा जाये ।
02 संजय तालाब के किनारे पत्थर व अन्य मलमा रखा गया है उसे तत्काल हटवायाजावें


03.वार्ड नं. 12 साकेतधाम की ओर से
नाली आई उसे नहर नाली में जोड़ा जावें ।
04.पुल निर्माण के लिए नहर नाली को एप्रोच रोड़ बनाने हेतु पटाव किया गया था,
उसे आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए तत्काल हटाया जावें ।
05.नहर नाली से लगा हुआ गांव की तरफ जाने वाली रोड़ पर पुल डाल कर एप्रोचरोड बनाया जावें


06.स्कूल मैदान में रखा गया मलमा व पत्थर चट्टान को हटवाया जावें ।
07.स्कूल जाने वाले मार्ग व स्कूल के बाजू से निस्तारी हेतु जाने मार्ग पर पुल डाल
कर एप्रोच रोड बनाया जावें ।
08.स्कूल के सामने नाली में पुल डालकर ढ़लाई किया जावें व स्कूल जाने के लिए
सीढ़ी का निर्माण करवाया जावें एवं नाली एवं स्कूल के बाउण्ड्री के बीच जो गेप
हुआ है उसमें पटाव करवाया जावें
09.सीएमओ निवास के बाजू में पहुंच मार्ग पर तत्काल पुल डाल कर बनाया जावें ।
10.राजू श्रीवास्तव के घर के सामने नाली टूटा हुआ है उसे तत्काल ढक्कन कर बंद
किया जावें ।


11.शीतला मंदिर के सामने बसंती बाई के घर के पास नाली की उंचाई अत्यधिक होने
के कारण नाली के उस पर निवास करने वाले को आवागमन में कठिनाईयों का
सामना करना पड़ रहा है अतः उस पर उचित व आवश्यक कार्यवाही किया जावें ।
12.शीतला मंदिर के पुर्नमूल्यांकन हेतु ग्रामवासियों द्वारा जो मांग किया गया था,
वहअभी तक लंबित है अतः विभाग से उक्त कार्य का निराकरण तत्काल करवायाजावे। 13.शीतला
मंदिर के पास जो नाली निर्माणाधीन है दांया एवं बाया और दोनों को पूर्णकिया जावे ।
14.शीतला मंदिर के पास नदी जाने हेतु जो एप्रोच रोड है वहां पर नाली में पुल डालकर
बनवाया जावें ।
15.मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग पर एप्रोच रोड बनवाया जावें ।5.वर्तमान में जिस
प्रकार से नाली का निर्माण करवाया जा रहा है उससे नाली कापानी नदी में जायेगा
चूंकि नदी का उपयोग ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है अतःउक्त नाली का पानी नदी
में जाने से रोका जावे।


16.शंकर मंदिर और नदी जाने वाली मार्ग पर पुल डाल कर ढलाई कर एप्रोच रोडबनाई जावे ।
17.दयाराम साहू के खेत के पास बड झाड़ को लाकर छोड़ दिया और नाली कानिर्माण भी
अधूरा छोड़ दिया गया है अतः उक्त झाड को अन्यंत्र हटाया जावे व●नाली निर्माण भी
पूर्ण किया जावे ।
18.हनुमान मंदिर के पास जो नाली अधूरा है उसे तत्काल आगे बढ़ा कर मोहन निषादके खेत
के पास नवनिर्मित पुल में जोड़ा जाये उक्त निर्माण को डोंगरगांव खुज्जीमार्ग में
राईट साईड की ओर नाली को आगे बढ़ाकर नाला में डाला जावे ।
19.नदी के दोनों तरफ एप्रोच रोड बनाना जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि दोनों ओरकृषि
भूमि लगभग 200-250 एकड़ है और वर्तमान में निस्तारी हेतु ग्रामवासियों द्वारानदी
का उपयोग किया जाता है अतः तत्काल एप्रोच रोड पर कार्य प्रारंभ कियाजावे

20.नदी किनारे जो पूर्व से पानी निकासी हेतु नाला बना हुआ था जो वर्तमान में मलबेसे बंद
हो गया है अतः उसे तत्काल साफ करवाया जावे ।
21.पुल उक्त नाला पर दोनों ओर वॉल बनाया जाये व नाला में लेफ्ट की ओर पुलडाल कर
उसे उपर ढलाई करवाया जाये ताकि भविष्य में भी मलमा की मिट्टी सेनाला बंद न हो ।


22.कोहका जाने वाली मार्ग पर जो पुल डला हुआ है उस पर भी मलमा से बंद होचुका है
अतः उसे भी तत्काल साफ करवाया जाये ।
23.नया बस स्टैंड से खुज्जी नदी तक सड़क निर्माण का स्टीमेट व ड्राईंग डिजाईनजो
बना हुआ है उसकी सत्यप्रतिलिपि उपलब्ध कराई जावे ।


24.नया बस स्टैंड (मेनरोड) से लेकर खुज्जी नदी तक सड़क की चौड़ाई 7 मी. कियागया
है जो कि कम है अतः नगरीय निकाय क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए उक्तसड़क का
निर्माण नाली से नाली पूर्ण चौडाई में डामरीकरण किया जावे ।शीतला मंदिर से लेकर
खुज्जी नदी शिव मंदिर तक पाईप लाईन विस्तार कियाजावे।

  1. वार्ड नं. 13 शिवनाथ नदी स्थित शिव मंदिर तक विद्युत लाईन विस्तार किया जावें।
    अतः निवेदन है कि उपरोक्त गंभीर त्रुटियों एवं मांग को तत्काल निराकरणकिया जावें
    ताकि आने वाले वर्षा ऋतु में या भविष्य में किसी प्रकार की परेशानीग्रामवासियों को
    न हो । यदि इन विषयों पर त्वरित कार्यवाही नहीं होने पर समस्तग्रामवासियों के
    द्वारा धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदान शासन-प्रशासन की होगी इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता पार्षद मोमीन
  2. मनबोधी पटेल ,मंगलू साहू ,देव सिग साहू, सिया राम , घनश्याम पटेल, दिलीप पटेल ,कुलेश्वर पटेल ,मुकुंद पटेल , प्रेम पटेल, नवीन साहू , हर्ष साहू , बड़ी संख्या में वार्डवाशी उपस्थित थे

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button