रायपुर ज़िला उपाध्यक्ष श्री सन्नी सिंह होरा जी ने कहा कि “न भूतो न भविष्यति” स्व. अजीत जोगी जी जैसा

आज तक ना कोई था, ना है और ना ही होगा ….जिद, जीवटता और जीवंतता एक साथ किसी एक आदमी में देखनी हो तो आपको हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री परम सम्माननीय स्व.अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी के अलावा कोई दूसरा नही हो सकता , छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी यानि एक ऐसा नायक जिसने बेहद खुरदरी जमीन से जिंदगी की शुरुआत की और आसमान की उन ऊंचाइयों तक पहुंचे, जहां पहुंचना किसी के लिए सपने से कम नहीं है। अजीत जोगी किसी की कृपा से नहीं बने – वे खुद बने और अनेकों को बनाया. उनकी सबसे बड़ी देन यही है कि उन्होंने हर अभावग्रस्त व्यक्ति को यह पाठ पढ़ाया कि आपकी परिस्थितियां आपको बड़ा बनने से रोक नहीं सकतीं, अगर आपमें हौसला है ।