एक गरीब परिवार के घर को सरपंच द्वारा ताहस-नाहस कर दिया गया

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**डोंगरगांव- ब्लॉक के रूदगांव में एक गरीब परिवार के घर को सरपंच द्वारा ताहस-नाहस कर दिया गया प्यारेलाल यादव परिवार के साथ-साथ गांव के 80% लोग अवैध कब्जा कर रह रहे हैं सरपंच को अपने निजी लाभ के लिए प्यारेलाल यादव परिवार के घर को ही ताहस-नाहस करवा दिया सूत्रों से बताया जाता है कि प्यारेलाल यादव परिवार भी अवैध कब्जा जमीन पर रह रहे थे और प्रतिवर्ष अनुसार उस जमीन का उनके द्वारा टैक्स भी दिया जाता था वर्तमान सरपंच मीडिया द्वारा पूछताछ करने पर साफ तौर पर वहां का कुछ टैक्स नहीं आता है बोल दिया गया लेकिन प्यारेलाल यादव द्वारा 2021 का रसीद मीडिया को दिखाया पर पूर्व सरपंच द्वारा निषाद सामुदायिक भवन बनाने के लिए कोई दूसरे जगह को प्रस्ताव किया गया था लेकिन वर्तमान सरपंच टीका राम सोनकर द्वारा प्यारेलाल यादव परिवार से कोई पुरानी दुश्मनी है इस कारण तहसील कार्यालय में आवेदन भेज कर तहसीलदार द्वारा आदेश जारी करवा दिया लेकिन प्यारेलाल यादव परिवार को बिना नोटिस दिए तोड़ने वहां के आर आई हल्का पटवारी को आदेश दे दिया गया और सूने मकान में सरपंच द्वारा जेसीबी चलवा दिया कुछ समय बाद प्यारे लाल यादव परिवार द्वारा स्टे आर्डर लाने पर भी सरपंच को दिखाने के बाद सरपंच निषाद भवन का न्यू खुदाई करवा दिया साफ तौर पर अपने आप को एसडीएम अधिकारी से भी ज्यादा पावरफुल मान रहे हैं अब देखना है कि इस गरीब प्यारेलाल ब्लॉक के रूट गांव में गरीब यादव परिवार का शासन प्रशासन क्या करते हैं!
बाइट टीकाराम सोनकर सरपंच ग्राम पंचायत रूदगांव बाइट-प्यारेलाल यादव मकान मालिक रूदगांव निवासी




