राजीव गांधी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं नमन


भारत के पूर्व #प्रधानमंत्री, #भारतरत्न आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय #राजीवगांधीजी की पुण्यतिथि को #आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में आज हम मना रहे हैं। आज उन्हें हम भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके योगदानो को नमन करते हैं।

इस श्रद्धांजलि समारोह मे अरुणा मेश्राम जिला अध्यक्ष इंटक ग्रामीण, राधा साहू, केवर बाई, सरला तिवारी, गीता चौहान ने इनके योगदान को याद किया

