निर्धारित कलेक्टर दर से कम भुगतान करने का मामला


रायपुर से शेख मुश्ताक की रिपोर्ट*निर्धारित कलेक्टर दर से कम भुगतान करने बाबत्। कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लाट नगर पालिक निगम रायपुर
उपरोक्त विषयातर्गत लेख है कि फिल्टर प्लाट नगर पालिक निगम रायपुर के अंतर्गत जलशुद्धिकरण सयंत्र के अत्यावश्यक सेवा में प्लेसमेंट के माध्यम से हम सभी कर्मचारी कहना है। ठेकेदार मेसर्स अंश-आर्यन सर्विस प्रा.लि. कालीमाता मंदिर अमनपुर जबलपुर म.प्र. (मो.नं. 9827092768) के अधीन माह फरवरी 2022 से कार्यरत् है, एवं प्लांट के संचालन / संधारण में अहम योगदान दे रहे है। फर्म द्वारा माह फरवरी 2022 का भुगतान निर्धारित कलेक्टर दर से राशि रू. 500.00 से 600.00 कम किया गया है एवं माह मार्च का भी भुगतान कलेक्टर दर से कम किया गया है तथा ई.पी.एफ. एवं ई.एस.आई.सी. की जानकारी भी नहीं दी गई है। कम भुगतान के संबंध में ठेकेदार से बात करने पर अभद्र व्यवहार कर काम से निकालने की धमकी देता है। ठेकेदार का निवास छत्तीसगढ़ से बाहर मध्यप्रदेश का है, जिससे वेतन के संबंध में टेलीफोन से ही बात होती है, परंतु ठेकेदार द्वारा वेतन के संबंध में बात करने पर फोन को ब्लॉक कर देता है। इस प्रकार कम वेतन प्राप्त होने के कारण हमारे परिवार को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः कर्मचारियों ने गुहार लगाते हुए कहा । कि उक्त संबंध में प्लेसमेंट एजेंसी के विरूद्ध
नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निर्धारित कलेक्टर दर पर भुगतान करने तथा ई.पी.एफ. एवं ई.एस.आई.सी. से जोड़ने की प्रमुख मांग की जा रही हैं।
फिल्टर प्लांट प्लेसमेंट कर्मचारी नगर पालिक निगम, रायपुर छत्तीसगढ़
