ग्राम सालिकझिटिया में उत्कृष्ट छात्र छात्राओ को किया मोटिवेशन ।


- देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ***ग्राम में निजात कार्यक्रम भी किया ।
ग्राम सालिकझिटिया में दिनांक 16.05.22 को मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान करने एंव साथ ही उनके उज्वल भविष्य के लिए गाईड लाईन करने क्रर्यकम रखा गया था । कार्यक्रम के डोंगरगांव विधायक माननीय दलेश्वर साहू उपस्थित रहे । कर्यक्रम दौरान भा0पु0से0 मयंक गुर्जर द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए मोटिवेशन किया गया । साथ ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर थाना डोंगरगांव, के नेतृत्व में ग्राम सालिकझिटिया में निजात कार्यक्रम की गई । कार्यक्रम के दौरान गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो से सावधान किया गया साथ ही ऑनलाईन सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में बताया गया ।