शासकीय उच्चतर माध्यमिक कांटाहरदी की छात्रा ने 10वीं बोर्ड में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया*

रायगढ़ – दसवीं कक्षा की टॉप सूची में रायगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत कांटाहरदी में अध्यनरत होनहार छात्रा कु. नंदिनी यादव ने प्रदेश में आठवां स्थान लाकर अपने विद्यालय और ग्राम कांटाहरदी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का नाम रौशन कर दिया है। ज्ञात हो कि दसवीं बोर्ड की छात्रा ने पुरे प्रदेश में आंठवा स्थान में आने वाली छात्रा ग्राम पंचायत कांटाहरदी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की होनहार स्टूडेंट है। बताया जाता है उनका गृह निवास स्थान तुलसीडीह हैं। जो जनपद पंचायत मालखरौंदा जिला जांजगीर जिला में आता है।
कु . नंदिनी यादव के पिता सावंतराम यादव हिंदी के व्याख्याता है जो कांटाहरदी में ही पदस्थ है। परीक्षा होने के बाद छात्र-छात्राओं में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी।
परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक परिजन भी ऑनलाइन परीक्षा परिणाम देखने में व्यस्त देखे गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम कांटाहरदी की छात्रा ने सम्मान जनक अंक हासिल करते हुए प्रदेश की टॉप टेन सूची में आंठवा स्थान हासिल किया है।
परिणाम घोषित होते ही छात्रा के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई। छात्रा कु. नंदनी यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने गुरुजनों को दिया है। बताया जाता है कि कु .नंदनी यादव एक मध्यम परिवार से विलाेम करती है। छात्रा की इस बड़ी उपलब्धि पर उसके परिजन और मित्रगण गर्व महसूस कर रहे हैं। तो वही स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्रा की मेहनत की तारीफ की वहीं अच्छे अंक लाकर स्कुल का नाम बढ़ाने के लिए उन्हे बधाई व शुभकामनाए प्रेषित किया साथ ही छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है 10 वीं बोर्ड में प्रदेश में आंठवा स्थान लाने वाली छात्रा कु. नंदिनी यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर परीक्षा दिलाई थी। जिसके बाद अब परिणाम भी सामने आ गया है जिसमें रायगढ़ जिला इसबार टांप पर है वहीं उन्होने कहा जिन छात्र – छात्राओं के रिजल्ट कम बने हैं उन्हे निराश नहीं होना चाहिए पुरी इमानदारी से कठिन परिश्रम करते रहे सफलता जरूर मिलेगी छात्रा कुं. नंदनी यादव ने कहा वह आगे की पढ़ाई में खुब मेहनत करेंगी और अन्य कक्षाओं में इससे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करेंगी उन्होने कहा मेरे पढ़ाई में परिजनो का मुझे हमेशा सहयोग बना रहता है। इसी तरह मेहनत करते हुए आगे की पढ़ाई कर डाक्टर बनकर आमजन की सेवा करना चाहती है। मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी कु. नंदनी यादव के प्रदेश में आंठवा स्थान प्राप्त की खबर गांव में गुंज गई इस खबर को सुनकर उनके परिजन और मित्र गण उन्हे बधाई प्रेषित कर रहे हैं इस विषय में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी और शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. कामता प्रसाद पटेल ने कहा कि बडे ही हर्ष की बात है कि हमारे ग्राम पंचायत की शासकीय विद्यााालय की छात्रा ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में पूरे प्रदेश में आठवां स्थान लाया है। कुु. नंदिनी यादव के माता पिता और गुरुजन बधाई के पात्र हैं। सरपंच प्रतिनिधी व शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमाता पटेल ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।