स्वावलम्बी भारत अभियान की रायगढ़ में एकताल गांव से आरम्भ
रायगढ़ से अभिषेक शर्मा,शांतनु दुबे स्वावलम्बी भारत अभियान के दुर्ग से श्री संजय चौबे,बिलासपुर से श्री मदन शर्मा, रायगढ़ जिले के ग्राम एकताल का दौरा कर वहाँ बेलमेटल के विभिन्न उत्पाद जो की झारा ग्रामीणों के द्वारा बनाये जाते रहे है !
चर्चा के दौरान धनीराम झारा ने बताया की कच्चे माल ताम्बा (कॉपर), मोम,कोयला के महंगा होने से अब ये अपने उत्पादों का निर्माण कर स्टाक नहीं कर पा रहे है चुकी इसके लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होगी जो इनके पास नहीं है ! आगे उन्होंने बताया की इस कला को पहले एकताल में 120 घर वाले मिलकर कर रहे रहे अब सिर्फ 3 घर ही बच गये है ! अन्य लोगो ने अपने व्यवसाय कच्चे माल ताम्बा (कॉपर), मोम, कोयला के महंगा होने के कारण एवं पूंजी की कमी के चलते अन्य शहरों की तरफ अपना रुख कर लिया !
इसी कड़ी मे धनीराम की बेटी जो की बहुत शिक्षित है उसे अपने पिता के द्वारा निर्मित उत्पादों को अमेजान, फिलिपकार्ट एवं अन्य आन लाइन मार्केटिंग पोर्टल में डालने की प्रक्रिया पर चर्चा की,एवं नाबार्ड की योजनाओ से क्लास्टर बनाकर काम कर इस कला को लुप्त होने से बचाया जा सकता है!
इस अवसर पर झारा समाज के बहुत से साथी शामिल थे!!




