सैन समाज की महिला शक्ति- रमा देवी सेन

नारी शक्ति है ,सम्मान है
नारी गौरव है, अभिमान है
नारी ने ही ये रचा विधान है
हमारा नतमस्तक इसको प्रणाम है

जयपुर हमारे सैन समाज में देखा जा रहा है कि पुरुष वर्ग की तुलना में समाज की महिलाए समाज को बड़े तेज़ गति से जगा रही है। जिसका परिणाम देखना हो तो तीर्थ नगरी पुष्कर में देख सकते है।

महिलासशक्तिकरणकीअनूठीपहल_ जैसे जैसे अपने समाज के लोगो में जागरूकता का प्रसार हो रहा है,समाज की नारी शक्ति ने भी अपना योगदान बढ़ चढ़कर व अपनी भागीदारी देना शुरू कर दिया।समाज की बेटी #कंचनसैन(#पुष्कर) ने मां #नारायणी की #चारदिवसीयसंगीतमयकथा का आगाज़ आगामी 22 मई से 25 मई तक पुष्कर (#अजमेर) में किया जा रहा है।राजस्थान में सैन समाज के विभिन्न आयोजनों में (#बहिनकंचनजी) के पहुंचते ही अनायास ही सभी के मुख से #कंचन_दीदी का नाम सह सम्मान आ ही जाता है।

कंचन दीदी ने राजस्थान के लगभग 20 से अधिक जिलों में सैन समाज के आयोजनों में अपनी महिला मोर्चा की टीम के साथ समाज के समक्ष #नारीसशक्तिकरण पर अपना उद्बोधन समाज के कोने कोने में प्रसार किया है। समाज के #पुरुषवर्ग को भी बहिन को अधिकाधिक प्रोत्साहित जरूर करना चाहिए।
💐#संतशिरोमणिसैनजीमहाराजकीजय💐
💐#जयनारायणीमाता💐

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button