पुलिस की पहल पर आज दिनांक 12.05.22 नगर के विभिन्न जगह , चौक चौराह पर, सीसीटीवी कैमरा त्रिनेत्रम ( शहर की तिसरी आँख ) लगाया गया है,


देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***

- अपराधों पर रहेगी पैनी नजर
- नगर में लगा सी सी टीवी कैमरा त्रिनेत्रम (शहर की तिसरी आँख )
- नगर एंव आसपास के गांवो मे त्रिनेत्रम (सीसीटीवी कैमरा) लगाने की तैयारी जारी ।
- नगर पंचायत की सहयोग से शहर की होगी रखवाली ।
पूर्व में दिनांक 30.04.22 को भा०पु०से० श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में थाना डोंगरगाव परिसर में व्यपारियो संघ, नगर के जनप्रतिनिधिगण , नगर के वरिष्टगण, पार्षद, ग्राम संरपंच, पंच की बैठक ली गई । बैठक में शहर में शांति बनाये रखने यातायात का सुगम बनाने अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाने के कई पहलू पर चर्चा करते हुए शहर के चौक चौराहो एंव आसपास के ऐसे जगह जहा अपराध हो सकता है इंगित कर वहा सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सहमति भरी थी
व्यपारियों ने इस पहल को अपने नगर का सुरक्षा एंव अपराधियों असमाजिक तत्वों पर नजर रखे जाने तथा शहर में हो रहे चोरी , सार्वजनिक जगह पर पीने खाने लोगों पर एंव स्कूली बच्चों को परेशान के वाले लफंगे मजनू पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा त्रिनेत्रम ( शहर की तिसरी आँख ) लगाने के लिए सहमति दी थी । जिसकी शुरूवात करते हुए नगर पंचायत डोंगरगांव एवं नगरवासियो के सहयोग से थाना डोंगरगांव पुलिस की पहल पर आज दिनांक 12.05.22 नगर के विभिन्न जगह , चौक चौराह पर, सीसीटीवी कैमरा त्रिनेत्रम ( शहर की तिसरी आँख ) लगाया गया है, सीसीटीवी लगने की इस पहल की पशंसा करते हुए आसपास के गांव शहर के अन्य जगह पर भी सीसीटीवी कैमरा त्रिनेत्रम लगाने की तैयारी चल रही है, शहर के बाद अब गांव मे भी त्रिनेत्रम से नजर रखी जायेगी । जिससे आमजन सुरक्षित महसूस कर सके एंव असामाजिक तत्वो के व्यक्तियो में में भय का वातावरण हो । भा०पु०से० श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में त्रिनेत्रम (सीसीटीवी कैमरा) लगाने की पहल जारी रहेगी।