ऑनलाईन सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में एवं अपराधिक घटना की जानकारी आम जनों को डोंगरगांव पुलिस को सूचना देने की बात कही गई ।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ** श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर थाना डोंगरगांव, निरी0 राजेश साहू, के नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.2022 को निजात कार्यक्रम के तहत ग्राम उमरवाही मे गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो से सावधान किया गया साथ ही ऑनलाईन सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में बताया गया एवं अपराधि घटना की जानाकरी डोंगरगांव पुलिस को सूचना देने की बात कही गई ।
साथ ही आज दिनांक 12.05.22 नगर पंचायत डोंगरगांव, नगरवासियो के सहयोग से थाना डोंगरगांव पुलिस की पहल पर डोंगरगांव शहर का सुरक्षा एंव अपराधियों असमाजिक तत्वों पर नजर रखे जाने फलस्वरूप सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि शहर में हो रहे चोरी , सार्वजनिक जगह पर पीने खाने लोगों पर एंव स्कूली बच्चों को परेशान के वाले लफंगे मजनू पर नजर रखी जा सके ।




