सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री करते 04 आरोपी एंव सट्टा पट्टी लिखते 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढा ।
7 लीटर कच्ची महुआ , 44 नग पौवा व एक मो0सा0 जुमला कीमती 35970/- रू0 जप्त ।
सटोरियो के पास से 5450/- रूपया 03 नग मोबाईल व सट्टा पट्टी जप्त ।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट* थाना डोंगरगांव पुलिस – श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा एंव शराब बिक्री करने वाले कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर एंव आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो बंदीस करने व उन पर कार्यवाही करने व धरपकड़ के लिए मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना टीम व मुखबीर सुचना प्राप्त कर अलग अलग जगाहो से 04 आबकारी एक्ट की तहत एंव एक सट्टा एक्ट की कार्यवाही करते हुए 08 आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तारी की गई कार्यवाही में (1). आरोपी भूवालदास साहू पिता रामकुमार साहू,उम्र-24 साल,निवासी-ग्राम दीवानभेड़ी,ओपी तुमड़ीबोढ, थाना लालबाग,जिला राजनांदगावं को गोड़री रोड ग्राम अर्जुनी के पास 47 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3760/- रूपये, एवं मो0सा0 CG08AM5867 कीमती 30,000/- रूपया कुल 33,760/- रूपया के साथ पकड़ा गया । विरूद्ध अप0क्र0 221/2022 , धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है । इसी क्रम में 2. नरेन्द्र कुमार वटी पिता चैतराम वटी,उम्र-30 साल निवासी- उमरवाही,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को तालाब के पास ग्राम उमरवाही के पास से हाथ भठ्ठी के कच्ची महुआ शराब 3.500 बल्क लीटर जुमला कीमती 350/- रू0 एवं बिक्री रकम 250/-रू0कुल कीमती 600/- रूपये के साथ पकड़ा गया । 3. सोमलाल गोंड पिता गोपाल सिंह, उम्र- 58 साल साकिन उमरवाही,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को आरोपी के घर के सामने ग्राम उमरवाही के पास से हाथ भठ्ठी के कच्ची महुआ शराब 3.500 बल्क लीटर जुमला कीमती 350/- रू0 एवं बिक्री रकम 200/-रू0कुल कीमती 550/- रूपये के साथ पकड़ा गया । 4. श्रीमती पदमानट पति जीतू नट उम्र 28 साल निवासी पहलवानचारभाठा ,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को ग्राम पहलवानचारभाठा आरोपिया के घर के सामने के पास से 07 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 500/-रू0कुल 1.260 बल्क लीटर के साथ पकड़ी गई जो धारा सदर का अपराध पाये जाने से अप0क्र0 216/22,1217/22, 221/22 धारा 34(1) (ख)आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई एवं चार आरोपी 1. संतोष साहू पिता रमेश्वर साहू, उम्र- 36 साल निवासी-कुमर्दा, 2. हेमंत साहू पिता मोहन साहू उम्र-40 साल, सा0 कुमर्दा , 3. भागबली साहू पिता- तिजउराम साहू उम्र- 32 साल निवासी कुमर्दा, 4 उत्तम साहू पिता भोंदूराम साहू उम्र- 40 साल, निवासी बांधाबाजार, थाना अं0चौकी, जिला राजनांदगांव को बस स्टैण्ड, ग्राम कुमर्दा के पास से कुल 5450/- रूपये,5 नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, 03 नग मोबाईल के साथ पकड़ा कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 218/22 धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।