आदर्श गांव पेंड्री सुकुलदैहान में 3 दिवसीय गौ- उत्पाद प्रशिक्षण शिविर

श्री कृष्ण राधा की स्मृति पर दीप प्रज्वलन कर उदघाटन किया गया, संजय तिवारी प्रशिक्षण प्रमुख (सूर्या फाउंडेशन) श्री दुर्गेश साहू जी, (मितान क्लब एवं संगठन अध्यक्ष) सहित ग्राम पंचायत की महिला पंच जनों की उपस्थिति में पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसमें धूपबत्ती, उपला और दीपक जो केमिकल मुक्त है प्राकृतिक बनाना सिखाया गया साथ ही वर्ग के दौरान साबुन एवं गोनाइल (फिनाईल) मंजन बनाने की प्रक्रिया सिखाई जायेगी इस दौरान स्वयं सहायता समूह महिला कमांडो और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित 50 माताएं बहने उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि श्री उद्बोधन मैं कहा कि आज की भागदौड़ भरी दिनचर्या में गांव की महिलाओं के पास खेत खलियान और बाड़ी के साथ साथ विभिन्न प्रकार के अन्य कार्य और परिवार में बच्चों की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही ऐसे समय में घर में रहते हुए इस प्रकार के कार्य को करना और संयम के साथ परिवार को आत्म निर्भरता की ओर ले जाने मैं यह गो उत्पाद प्रशिक्षण महिलाओं के लिए अनुकरणीय परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त करेगा सूर्या फाउंडेशन के चेयरमैन पदमश्री श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी, कि गांव में सामाजिक परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की परिकल्पना वाकई में समाज को उठ खड़े होने में और आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान कर रही है चाहे वह शिक्षा हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या फिर युवा और माताओं बहनों सहित किसानों के उत्थान के कार्य हो इन सभी क्षेत्रों में सूर्या फाउंडेशन के कार्यों की परी परिवर्तन की बेला देखी जा रही है

केंद्रीय अधिकारी के रूप में दिल्ली से आए हुए आ. श्री शत्रुहन कश्यप जी ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन का यह ध्यय है मेरा गांव मेरा तीर्थ और इसी उदेश्य को सामने रखकर ग्राम विकास के लिए भारत के 18 राज्यों में सूर्या फाउंडेशन शिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कार, समरसता, स्वालंबन, यह पांच आयामों को लेकर अपनी कार्यक्रम चला रहे हैं सभी राज्यों में अनुभव और उपलब्धियां प्राप्त हो रहे हैं जैसे बच्चों में शिक्षा एवं संस्कार युवाओं में अपने गांव के प्रति श्रद्धा बुजुर्गों में समरसता की भाव महिलाओं में अपनी सशक्तिकरण को लेकर के स्वालंबन के क्षेत्र में आगे बढ़ना यह सारी उपलब्धियां सूर्या फाउंडेशन की गतिविधियों के माध्यम से देखने को मिल रहा है जिसकी जानकारी सभी ग्रामवासी व्यक्त करते हैं इस प्रशिक्षण शिविर में गांव के 9 महिला स्वयं सहायता समूह के साथ महिला कमांडो की 50 महिलाओं ने भाग लिया और गौ-उत्पाद प्रशिक्षण में उत्साह के साथ पूरा किये और सीखें।

प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत की पंच महोदय, ग्राम प्रधान क्षेत्र प्रमुख श्री सनत टंडन जी, सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी जी, सेवाभाभी श्री जीवराखन साहू, मितान क्लब युवा संगठन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश साहू जी, शिक्षक श्रीमती चित्ररेखा साहू जी, हीरेंद्र साहू जी, सूरज साहू जी, राजकुमार यादव, सूर्यकांत साहू, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button