वर्षों से नहीं मिला छात्रवृत्ति परेशान होकर छात्रों ने दिया ज्ञापन


देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—
शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव के छात्रों द्वारा 2 वर्षों से लंबित बीपीएल छात्रवृत्ति से परेशान होकर आज स्थानीय प्राचार्य श्रीमती बी एन मेश्राम को ज्ञापन दिया छात्रों ने अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि छात्रवृत्ति ही एकमात्र साधन है जो की उनको शिक्षा अर्जित करने के लिए मिलता है वह भी 2 वर्षों से नहीं मिल पाया है l कोरोना काल के चलते बहुत से छात्रों के आर्थिक जीवन में आई परेशानियों को उन्होंने साझा किया ऐसी स्थिति में छात्रवृत्ति नहीं मिलना एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है.,अभाविप के सदस्यों के साथ मिलकर महाविद्यालय के छात्रों ने इसके पूर्व भी शिकायत दर्ज कराया था परंतु कोई भी कार्यवाही ना किए जाने पर आज उग्र रूप में अपनी मांगों को लेकर प्रचार के समक्ष प्रस्तुत हुए जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं दूर अंचल से भी उपस्थित हुए l प्राचार्य ने इस ज्ञापन को स्वीकार करते हुए आगे अग्रेषित किया है व जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही हो ऐसा सांत्वना भी दिया है, छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य रूप से सौरभ सिंह ठाकुर, दिनेश कुमार साहू , जीवन लाल , नरेन्द्र कुमार , टुम्मन घरेन्द्र , उमाकांत , डिलेश्वर साहू , भूषण साहू , भुजेश्वर कुमार , मीरा पटेल , किरण , विभा , पूजा , मीणक्षी , हितेश्वरी और छात्र उपस्थित थे।