स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला में प्रवेश की प्राविधिक सूची जारी —-

आज दिनांक 4 मई 2022 को अनुविभागीय अधिकारी मोहला द्वारा गठित लॉटरी चयन समिति द्वारा कक्षा पहली से छठवीं तक प्रवेश हेतु उम्मीदवारों की प्राविधिक सूची जारी कर दी गई है। इसका अवलोकन विद्यालय समय में आकर किया जा सकता है। साथ ही दिनांक 7 मई 2022 तक दावा आपत्ति हेतु समय दिया गया है । दिनांक 7 मई 2022 को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। इस चयन प्रक्रिया में तहसीलदार अंबर गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ जीएल चुरेंद्र , विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके देवांगन, विद्यालय के व्याख्याता पूजा मिश्रा , असिस्टेंट ग्रेड 2 कोमल देवांगन एवं विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद सईद कुरैशी सम्मिलित थे । समस्त उपस्थित पालको एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई । उक्त आशय की जानकारी विद्यालय प्रमुख प्राचार्य मोहम्मद सईद कुरैशी ने दी। जल्द ही चयनित बच्चो के प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा।