झुलसा गया मई माह कीशुरुआत में 10 साल बाद 42.5 तक पहुंचा पारा

डोंगरगांव = मई के शुरुआत में गर्मी ने नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है मंगलवार को शहर का अधिकतम तपमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया है बीते दस साल में मई में तापमान इस स्तर पर नही पहुचा था भीषण गर्मी के साथ ग्रीष्म लहर की स्थिति भी बनी हुई हैं दोपहर में शहर की सड़कों सुन शान हो जाती है


