रेवाडीह वार्ड में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बासी खाकर मनाया गया मजदूर दिवस।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी का छत्तीसगढ़ीयाआहार बोरे बासी को जन- जन तक पहुंचाने के लिए आभार-गामेन्द्र नेताम

राजनांदगांव:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के विशेष आव्हान पर आज मजदूर दिवस को छतीसगढ़ीया व्यंजन बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाने एवं छत्तीसगढ़ीया मजदूरों को सम्मान देने हेतु रेवाडीह वार्ड पार्षद,कनिष्ठ सभापति नगर पालिक निगम एवं जिला उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस गामेन्द्र नेताम जी के नेतृत्व में वार्ड कार्यालय रेवाडीह में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मजदूरों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ीया व्यंजन बोरे बासी,आमा के अथान और गोंदली, परोसा गया एवं इस छत्तीसगढ़ीया व्यंजन को खाकर मजदूर दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित मजदूर सांथियो एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्षद गामेन्द्र नेताम जी ने कहा कि जब से आदरणीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं तब से छत्तीसगढ़ के विलुप्त होते संस्कृति,त्योहार एवं परम्पराओं को सहेजने में लगे हैं, सर्वप्रथम हरेली, पोरा, तीजा, छेर-छेरा,विश्व आदिवासी जैसे छत्तीसगढ़ीया त्योहारों में स्थानीय अवकाश घोषित करने के पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्य आहार बोरे बासी को जन-जन तक पहुचाने का प्रयास सराहनीय है।इसके लिए समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से हम छत्तीसगढ़ी या मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करतें है।
इस मजदूर दिवस पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत,उत्तर ब्लाक संयुक्त महामंत्री मनीष बैस, ग्रामीण महामंत्री ठाकुर राम साहू, सोनू राजपूत, थनेश श्रीवास, मोनु राजपूत, खिलेश्वर साहू, भूपेन्द्र यादव, कीर्तन ठाकुर,मनोज ठाकुर,मूलचंद साहू संहित वार्डवासी एवं वार्ड के नन्हे- मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी।